सेंट ग्रिगोरियस स्कूल में प्रेम, दया और एकता के संदेश के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व

उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना गीत से हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक एवं शांतिमय हो गया।
इसके पश्चात विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सिद्दीका लोहावाला ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए सभी उपस्थितजनों का अभिनंदन किया।

क्रिसमस विशेष सभा में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शुभा जोस ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी धर्म जीवन को सही दिशा देने, अनुशासन अपनाने और मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने की शिक्षा देते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालय के नियम विद्यार्थियों के हित, सुरक्षा एवं उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए बनाए जाते हैं। अपने संदेश को उन्होंने जीवन के तीन ‘सी’—मन की शांति, हृदय में करुणा और कर्म में चरित्र—के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

क्रिसमस पर्व के धार्मिक महत्व को प्रभु यीशु के जन्म की झाँकी, अभिनय गीत, कैरॉल गायन, सांता क्लॉज के आगमन एवं उपहार वितरण के माध्यम से सुंदर रूप में प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर रेव. फादर वर्गीस थॉमस, प्राचार्या श्रीमती शुभा जोस एवं उपप्राचार्य श्री अनिल गोस्वामी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही अधिवक्ता हितैषी जैन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती डिम्पल व्यास द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा समस्त विद्यार्थियों को केक वितरित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम प्रेम, सौहार्द और आपसी सद्भाव के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!