महाराणा प्रताप जयंती पर सात दिवसीय आयोजन पर चेतक अश्व पूजन,शौर्य तलवार रास, स्केटिंग, अखाड़ा एवं  महाआरती का आयोजन

उदयपुर। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा और नगर निगम के संयुक्त  तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज बजरंग सेना मेवाड़, श्री ओम बन्ना सेवा संस्थान, अजब सेवा संस्थान, श्री राम रोलर स्पोर्ट्स एवं डर्ट बाइक, राणा प्रताप पूंजा मार्शल आर्ट अकादमी के संयुक्त कार्यक्रम में आज चेतक सर्कल पर कमलेंद्र सिंह पंवार, करणवीर सिंह राठौड़, सुनील कालरा ,पुखराज राजपुरोहित, एडवोकेट निर्मल पंडित, एडवोकेट उदय सिंह देवड़ा, शिव सिंह सोलंकी के सानिध्य मे चेतक अश्व पूजन का कार्यक्रम किया गया।  जिसमें संयोजक अमित जैन के नेतृत्व में मातृ शक्ति  द्वारा शौर्य तलवार रास का आयोजन, श्री राम रोलर स्केटिंग के मनजीत सिंह गहलोत के नेतृत्व में बच्चों ने देशभक्ति  गीतों पर  स्केटिंग की एवं उस्ताद नरेंद्र सोनी, एडवोकेट फतेह सिंह राठौड़ के सान्ध्यि में अखाड़े के पहलवानों ने  हैरत अंग्रेज कारनामों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अन्त में महाआरती महंत श्याम बाबा, गादीपति डाॅक्टर हेमंत जोशी, बलीचा धाम गादीपति रविंद्र बापू के संयोजन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन संरक्षक डाॅक्टर प्रदीप कुमावत द्वारा किया गया।  9 जून को शोभायात्रा कार्यक्रम के लिए महासभा अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह करेलिया ने सभी को निमंत्रण दिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में सांसद प्रत्याशी मन्नालाल रावत, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, जिला अध्यक्ष भाजपा चंद्रगुप्त सिंह चैहान, तेजसिंह बांसी, महाराज शक्तिसिंह कारोई, प्रेम सिंह शक्तावत, डाॅ. जिनेन्द्र शास्त्री, शिवदान सिंह देवड़ा, महेन्द्र सिंह पाखण्ड, देवेन्द्र नाथ फलीचड़ा, रामसिंह खेड़ा, जितेन्द्र सिंह मायदा, प्रताप राय चुघ आदि ने कहा कि शोभायात्रा में अधिक से अधिक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में श्री झूलेलाल सेवा समिति, सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति, साहू समाज, चैधरी कलाल समाज, मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, खटीक समाज, सोनी समाज, मेवाड़ राजपूत महासभा, गुजराती समाज, तेली समाज, गुर्जर समाज, डांगी समाज, सालवी समाज, लोहार समाज, मेघवाल समाज, वाल्मीकि समाज, गुर्जर समाज,कुमावत समाज, माली समाज, तंबोली समाज, अग्रवाल समाज, गुर्जर गौड़ समाज, सुखवाल समाज सहित अन्य समाज एवं संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!