(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के सरेरा ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय चांदपुरा में विद्यालय भवन की हालत अत्यंत दयनीय है। कहने के तो विद्यालय में तीन कमरे एवं बरामदा है परंतु दो कमरे बिल्कुल ही जर्जर हालत में हैं जिनकी छत का प्लास्टर उखड़ गया है एवं दीवारों में दरारें हो गई है। वर्तमान में विद्यालय में एक से पांच तक कक्षाएं संचालित हो रही हैं। विद्यालय में 44 नन्हे मुन्ने बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। तीन शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस मानसून के मौसम में अध्यापकों द्वारा छात्रों को भय के साए में अध्यापन कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत की प्रशासक दुर्गा भगोरा में शिक्षा विभाग से शीघ्रातीशीघ्र भवन के मरमतीकरण की मांग की है।
