महावीर कॉलोनी के शांतिनाथ जिनालय में 10 वा पाटोत्सव मनाया धूमधाम से

(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, कस्बे के महावीर कॉलोनी में स्थित शांतिनाथ जिनालय में मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा के 10 वर्ष पूरे होने पर दसवां पाटोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया। मंदिर जी पर प्रातः 7:30 बजे भगवान शांतिनाथ का पंचामृत अभिषेक एवं शांति धारा की गई तत्पश्चात विधानाचार्य शाह जयेश जैन के नेतृत्व में मंदिर के सभागार में शांति विधान का आयोजन किया गया। विधानाचार्य ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शांतिनाथ के विधान के निमित्त विशेष पूजा अर्चना के साथ कुल 120 अर्घ्य समर्पित किए गए। इससे पूर्व नव देवता की संगीतमई पूजा की गई। विधान के समापन पर महाआरती की गई। भगवान की शांति धारा करने का सौभाग्य सुभाष दोषी परिवार एवं पंचामृत अभिषेक का लाभ रोशन लाल नागदा परिवार में प्राप्त किया। विधान के निमित्त सौधर्म इन्द्र का सौभाग्य रंजन कुमार जैन परिवार, कुबेर इंद्र का लाभ रोशन लाल नागदा परिवार, ईशान इंद्र का लाभ प्रकाश पंचोली परिवार ने तथा विधान पर मुख्य मंगल कलश स्थापित करने का सौभाग्य नटवरलाल गांधी परिवार ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महावीर कॉलोनी से संबंधित सकल दिगंबर जैन समाज के पुरुष, महिला,युवा उपस्थित रहे। विधान के समापन के पश्चात स्वामी वात्सल्य का भी आयोजन किया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!