उदयपुर, 3 दिसंबर : जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 22 वर्षीया विवाहिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में में बताया कि बीते 19 अगस्त को आरोपी दिलीप पुत्र गोतमलाल मीणा निवासी भाउवा फला बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया और उसकी इच्छा के विरुद्ध उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता ने 2 दिसंबर ऋषभदेव थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 64(1) और 87 के तहत केस दर्ज मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
दहेज के लिए बहु को किया प्रताड़ित, मामला दर्ज
उदयपुर, 3 दिसंबर : जिले के कानोड थाना क्षेत्र के सरंगपुरा में दहेज के लिए प्रताड़ना का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता झमकु पत्नी प्रहलाद भील निवासी सरंगपुरा कानोड ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बीते 13 दिसंबर 2023 से 25 अक्टूबर 2024 के बीच उसके ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। शिकायत के अनुसार उसके ससुराल वाले उससे आए दिन मारपीट करते थे और दहेज की मांग करते थे। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके उम्मेदपुरा भींडर निवासी पति और ससुराल के बाकी लोगों सुमित्रा भील और सावरी बाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।