प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, कस्बे के भूत बंगला के पास घटित घटना के आधार पर ध्रुवील मीणा पुत्र प्रेमचंद मीणा उम्र 20 वर्ष जो पढ़ाई कर रहा है निवासी बिछीवाड़ा मोहल्ला खाखरा फला पुलिस थाना बिछीवाड़ा जिला डूंगरपुर ने प्रकरण दर्ज कराया कि वह अपने गंतव्य की ओर जा रहा था कि आरोपी दिव्य पुत्र ईश्वर डामोर निवासी बायड़ी, ऋतिक गरासिया, लक्षित ,अक्षय आदि ने बेवजह रास्ता रोक कर पहले लातों एवं मुक्कों से मारपीट की तथा बाद में सिर पर किसी नुकीली चीज से वार कर घायल कर दिया। मारपीट से प्रार्थी के शरीर पर कई जगह चोट पहुंची। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर सहायक उप निरीक्षक किशोर कुमार द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
नूकुली चीज से सिर पर वार कर घायल करने का मामला दर्ज
