(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, थाना क्षेत्र के खांडी ओवरी फ़ला निचला फला रोजड़ी फला निवासी रतनी देवी पत्नी स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार मीणा उम्र 50 वर्ष ने प्रकरण दर्ज कराया की गुरुवार को दोपहर वह चारा लेने के लिए अपने मकान के सामने तालाब वाला खेत से चारा लेकर रस्ते रस्ते अपने घर की तरफ आ रही थी कि बीच रास्ते में उसका जेठ तेज शंकर पुत्र खातु मीना आया और उसका हाथ पकड़ कर उसे जमीन पर गिरा दिया जिससे उसके पहने हुए कपड़े अस्त व्यस्त हो गए साथ ही तेज शंकर द्वारा रतनी के साथ गाली गलौज करते हुए लातों एवं मुक्कों से तथा पत्थरों से मारपीट भी की जिससे उसके शरीर पर कई जगह चोट आई। मारपीट की वजह से रतनी जोर से चिल्लाई जिससे उसकी पुत्री मीनाक्षी आई तो तेज शंकर मारपीट कर उसके मकान की तरफ भाग गया। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार देर शाम मामला दर्ज कर सहायक उप निरीक्षक बंसीलाल द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
महिला के साथ मारपीट का मामला दर्ज
