खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पाटिया थाना क्षेत्र के निवासी ऋषित पुत्र बलदेव भगोरा मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी माली फला उखेड़ी ने प्रकरण दर्ज कराया कि वह अपने घर से एक दुकान से बीड़ी लेने जा रहा था कि रास्ते में छोटा भाई अश्विन, जीयाजी मयूर एवं जीयाजी हाजाराम तीनों मिले और रास्ते में जाते हुए रोक कर मेरे साथ गाली गलौज करते हुए सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी जिससे वह घायल हो गया। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राव ने बताया कि ऋषित द्वारा रविवार को दर्ज कराए गए मामले के आधार पर सहायक उप निरीक्षक वाहिद हुसैन द्वारा प्रकरण का अनुसंधान किया जा रहा है।
गाली गलौज कर मारपीट का मामला दर्ज
