(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, नयागांव उपखंड के पहाडा थाना क्षेत्र के गांव पादरा निवासी महिला सुगना पत्नी अशोक भगोरा ने डाक के माध्यम पत्र प्रेषित कर प्रकरण दर्ज कराया कि उसके स्वयं के गांव पादरा के निवासी बालकृष्ण पुत्र जीवन लाल भगोरा एवं छगनलाल पुत्र राम जी भगोरा ने सुगना परिवादिया के साथ बिना वजह अभद्र गाली गलौज करते हुए मारपीट का घायल कर दिया। थाना अधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि डाक के जरिए प्राप्त पत्र के आधार पर प्रकरण दर्ज कर हेड कांस्टेबल अजीत सिंह द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने का मामला दर्ज
