टाउन हॉल नगर निगम स्थित सुखाडिय़ा रंगमंच सभागार में होगा आयोजन
– मेवाड़ जनशक्ति दल एवं ज्ञान ज्योति निशुल्क कोचिंग संस्थान
उदयपुर, 18 जुलाई। मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर एवं ज्ञान ज्योति निशुल्क कोचिंग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय भव्य करियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन शनिवार 19 जुलाई को टाउन हॉल नगर निगम स्थित सुखाडिय़ा रंगमंच सभागार में सुबह 11 बजे होने जा रहा है, जिसमें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा।
मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया एवं डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि स्वच्छ भारत मिशन के कोऑर्डिनेटर के के गुप्ता होंगे।
बालक बालिकाओं को मार्गदर्शन करने हेतु मुख्य वक्ता के रूप में आईएएस अभिषेक खन्ना कमिश्नर नगर निगम, उदयपुर, हिमांशु सिंह राजावत पुलिस विभाग एवं ज्ञान ज्योति निशुल्क कोचिंग संस्थान के निदेशक राहुल कुमार होंगे।
मेवाड़ जनशक्ति दल का आग्रह है कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी बालक बालिकाएं इस कार्यक्रम में आकर लाभ उठाएं। यह सेमिनार न केवल आपको करियर काउंसलिंग में मदद करेगा, बल्कि आपको मोटिवेशनल सेशन के माध्यम से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी करेगा। मेवाड़ जनशक्ति दल एवं ज्ञान ज्योति निशुल्क कोचिंग संस्थान का यह संयुक्त प्रयास निश्चित रूप से युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
करियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन आज
