उदयपुर। शहर में विभिन्न संगठनों एवं समितियों द्वारा स्थापित की जाने वाने वाली गणपति बप्पा की मूर्तियां के लिए समस्त संगठन, संतों का आह्वान है कि पर्यावरण हित में प्लास्टर आॅफ पेरिस की जगह मिट्टी के गणेश जी या ऐसी प्रतिमा स्थापित करें जो कि कार्यक्रम पश्चात पानी के छींटे डालकर पुनः मंदिर में स्थापित कर सके, इस मुहिम हेतु आज बजरंग सेना मेवाड़ के प्रमुख कमलेन्द्र सिंह पंवार, नव वर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डाॅ. प्रदीप कुमावत, श्री अन्नपूर्णा माताजी धर्मोत्सव समारोह समिति के सचिव कुंदन चैहान, चतुर्भुज हनुमान मंदिर धाम के महंत इंद्रदेव दास, श्री काली कल्याण गातोड़ जी धाम के महंत नारायण दास वैष्णव, श्री कल्याण युवा वाहिनी के नरेंद्र वैष्णव आदि ने बैठक कर अपने विचार रखते हुए कहा कि इस हेतु हम सभी संगठनों एवं समितियों से निवेदन करेंगे कि वह हमारा यह सुझाव मानें एवं पर्यावरण के हित में कार्य करें ।
मिट्टी के गणेश जी बिठाने का आवाहन
