कैडेट स्वाति राठौड़ और कुणाल सिंह पवार ने बढ़ाया उदयपुर का मान

ऑल इंडिया शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता में किए एक स्वर्ण और दो सिल्वर पदक प्राप्त
उदयपुर 29 जनवरी। नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर में शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता में राजस्थान ने एक स्वर्ण और दो रजत पदक प्राप्त कर राजस्थान का गौरव बढ़ाया है।

1 राज नेवल यूनिट एनसीसी उदयपुर इकाई के कमान अधिकारी कमांडर राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षक राजीव दवे से प्रशिक्षित कैडेट स्वाति राठौड़ व कैडेट कुणाल सिंह पवार ने ऑल इंडिया शिप मॉडलिंग की तीनों प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह सफलता अर्जित की शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की शिप मॉडलिंग प्रतियोगिता का ऑल इंडिया लेवल पर आयोजन हुआ।

वीआईपी मॉडल प्रतियोगिता में इकाई के कैडेट ने भारतीय नौसेना युद्धपोत विक्रमादित्य का मॉडल बनाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया इसके अलावा कैडेट ने शिविर के दौरान 48 घंटे में कैंप मॉडल प्रतियोगिता में नौसेना के युद्धपोत त्रीखंड का मॉडल बनाकर व सेलिंग मॉडल कोलंबस को पानी में चला कर दोनों प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता मे देश के 17 एनसीसी निदेशालय ने हिस्सा लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!