उदयपुर 17 अगस्त। आर्ची गैलेक्सी, देबारी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज मोती मंगरी की बी.के. रीता दीदी ने सभी उपस्थित जनों को जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य समझाया। मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि बी.के. कल्पना दीदी, बी.के. रश्मि बहन एवं बी.के. रूबी बहन ने भक्तों से कृष्ण लीलाओ की नाट्य मंचन करा जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दीं और प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में बाल गोपाल की झाँकियॉ विशेष आकर्षण का केंद्र रही। छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण और राधा का रूप धारण कर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया तो माताओं और बहनों मिलकर रास किया, जिससे वातावरण भक्ति और आनंद से सराबोर हो गया।