– पांचवां रक्तदान शिविर गणतंत्र दिवस को आयोजित होगा
उदयपुर, 24 जनवरी। शहर में महावीर इंटरनेशनल उदयपुर के तत्वावधान में महावीर विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई। अध्यक्ष रवीन्द्र सुराणा ने बताया कि स्कूल के अध्यापकों एवं बच्चों ने सभी शहरवासियों को पैंपलेट वितरण कर रक्तदान का महत्व समझाया। मानव समाज की सेवा की इस कड़ी में इस साल का पहला विशाल रक्तदान शिविर तथा इस कार्यकारिणी का पांचवां रक्त दान शिविर गणेश घाटी, घंटाघर स्थित विद्यालय परिसर में महावीर इंटरनेशनल, शीतलनाथ मंदिर ट्रस्ट तथा महावीर विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी 2026 को आयोजित किया जा रहा है।
महावीर इंटरनेशनल सचिव सुरेश बड़ीवाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन को भी इस सेवा कार्य के बारे में जानकर अच्छा लगा। कोषाध्यक्ष अशोक खुर्दिया, विद्यालय निदेशक गजेंद्र मेहता के साथ तीनों संस्थाओं के पदाधिकारी ने आज घंटाघर थानाधिकारी कर्मवीर सिंह से मुलाकात कर उन्हें भी जुड़ने के लिए अनुरोध करा। शिविर संयोजक नकुल मेहता ने बताया कि इस गणतंत्र दिवस पर न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों को और मजबूत करने के लिए यह शुभ दिन रखा है तथा समस्त शहरवासियों से रक्तदान हेतु पधारने का अनुरोध किया है। रवीन्द्र सुराणा ने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से हृदय संबंधी जोखिम कारकों को कम किया जा सकता है। नियमित रक्तदान से रक्त की चिपचिपाहट कम होती है, जिससे रक्त के थक्के जमने, दिल का दौरा पडऩे या स्ट्रोक होने की संभावना कम हो जाती है। आज कल युवाओ में हार्ट अटैक काफी बढ़ रहे है उसके लिए रक्त दान काफी महत्वपूर्ण है ।
महावीर इंटरनेशनल उदयपुर द्वारा रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन
