एसएमसी एवं एसडीएमसी का ब्लॉक स्तरीय केआरपी प्रशिक्षण संपन्न

उदयपुर, 24 दिसम्बर।  राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेश की अनुपालना में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक गौड़ एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद शर्मा की अध्यक्षता में एक दिवसीय दक्ष प्रशिक्षक प्रशिक्षण बड़गांव में संपन्न हुआ।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक गौड़ ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय कार्यशालाओं के माध्यम से दक्ष प्रशिक्षक तैयार होंगे, जो आगामी दिनों में पीईईओ स्तर पर जाकर दो दिवसीय गैर आवासीय (एसएमसी/एसडीएमसी) प्रशिक्षण कार्य को संपन्न करवाएंगे।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय संदर्भ व्यक्ति श्री ओमप्रकाश खटीक ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि एसएमसी/एसडीएमसी के माध्यम से विद्यालय अपने विकास की दिशा में अग्रसर हो सकता है। एसएमसी/एसडीएमसी दोनों समितियां विद्यालय विकास की अहम कड़ी है। विद्यालय विकास की धूरी है। इन दोनों कमेटियों के माध्यम से विद्यालय अपनी भौतिक प्रगति, शैक्षिक प्रगति, सह शैक्षिक प्रगति करते हुए ब्लॉक में श्रेष्ठ विद्यालय साबित हो सकता है। प्रशिक्षणों के माध्यम से समस्त एसएमसी/ एसडीएमसी सदस्यों को सक्रिय करते हुए विद्यालय विकास में भागीदार बनना है।
बताया गया कि इस अवसर पर एसएमसी/एसडीएमसी के कर्तव्य एवं दायित्व, विद्यालय विकास के मापदंड, मिड डे मील, जन सहयोग, शिक्षक अभिभावक बैठक, बाल संरक्षण, जेंडर संवेदनशीलता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, समग्र शिक्षा से प्राप्त अनुदान, ज्ञान संकल्प पोर्टल, सामुदायिक गतिशीलता, व्यावसायिक शिक्षा, आईसीटी योजना, निशुल्क यूनिफॉर्म योजना आदि बिंदुओं पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद शर्मा ने कहा कि विद्यालय समुदाय के लिए हैं और समुदाय विद्यालय के लिए है।
इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार के प्रधानाचार्य सत्यनारायण शर्मा प्रधानाचार्य एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेलू के प्रधानाचार्य तरुण श्रीमाली ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
’मेरा विद्यालय मेरा आदर्श’ विषय पर प्रधानाचार्य अनिल दशोरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैलाशपुरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर बड़गांव ब्लाक के समस्त पीईईओ से एक संदर्भ व्यक्ति एवं ब्लॉक के समस्त पीईईओ एवं प्रधानाचार्य उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!