(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, विधायक डाक्टर दयाराम परमार के निर्देशन में एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी उदयपुर के आदेशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के अध्यक्ष दिनेश मीणा के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्र के किसानों को खाद्य उर्वरक (युरिया व डीएपी) समय पर उपलब्ध कराने के लिए राज्य के मुख्य मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी खेरवाडा कार्यालय परिसर में राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने के बाद नायब तहसीलदार खेरवाडा रमेश मीणा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान में क्षेत्र में किसानों का फसल बुवाई का कार्य चल रहा है, फसल की अच्छी पैदावार के लिए किसानों को खाद्य उर्वरक अर्थात युरिया एवं डीएपी आवश्यकता है, किन्तु राज्य सरकार किसानों को युरिया, डीएपी समय पर उपलब्ध नहीं करा रही है। इस कारण से क्षेत्र का किसान भारी परेशानियों का सामना कर रहा है। क्षेत्र के किसानों को खाद्य उर्वरक के लिए इधर- उधर भटकना पड़ रहा है तथा उंची दरों पर काला बाजारी से व गुजरात से उंची दरों से किसानों को खाद्य उर्वरक खरीदना पड़ता रहा है।
ब्लॉक कांग्रेस ने किसानों को खाद्य उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए मुख्य मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्य मंत्री से मांग करती है कि क्षेत्र के किसानों को फसल बुवाई के लिए खाद्य उर्वरक युरिया, डीएपी किसानों की मांग के अनुसार उपलब्ध कराया सुनिश्चित करे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदीप कुमार भणात ने ज्ञापन की विस्तार से जानकारी दी। ज्ञापन प्रस्तुत करने में देहात जिला कांग्रेस कमेटी उदयपुर के उपाध्यक्ष कान्ति लाल पटेल, संगठन महासचिव गजेन्द्र कोठारी,ओबीसी सचिव लोकेश बसेर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव राकेश जैन,नफीसा बानो, रतन लिम्बात, पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा, पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला देवी परमार, कांग्रेस पाटिया मण्डल अध्यक्ष केशव लाल खराडी, जवास मण्डल अध्यक्ष थावरचन्द डामोर, नयागांव मण्डल अध्यक्ष बसन्त कुमार सोलविया सहित कई पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
