भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल कल उदयपुर में

एक राष्ट्र – एक चुनाव विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में करेगे शिरकत

उदयपुर 25 जुलाई / भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को प्रातः 11.30 बजे सुखाड़िया रंग मंच पर एक राष्ट्र – एक चुनाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। संगोष्ठी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं एक राष्ट्र – एक चुनाव के राष्ट्रीय संयोजक मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन देंगे। संगोष्ठी में अधिक से अधिक सर्वसमाज की जनभागीदारी हो लेकर शनिवार को पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर विद्यार्थी परिषद् के पूर्व कार्यकर्ताओे की बैठक जिलाध्यक्ष गजपाल राठौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
राठौड़ ने बताया कि बंसल प्रातः 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगे जहॉ कार्यकर्ताओे की ओर से भव्य स्वागत किया जायेगा। एयरपोर्ट से वे सीधे नगर निगम प्रांगण में बने शहीद स्मारक एवं वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करेंगे। बंसल 03 बजे पुनः एयरपोर्ट के लिए रवाना  हो जायेंगे। वे निगम प्रांगण में एक पौधा मॉ के नाम भी लगायेंगे।
बैठक को पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी, प्रमोद सामर, अतिरिक्त महाधिवक्ता एडवोकेट डॉ. प्रवीण खण्डेलवाल, हरीश नरसावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बसंल अपने जीवन की शुरूआत 1990 के दशक में उदयपुर में विद्यार्थी परिषद् के पूर्णकालीक कार्यकर्ता के रूप में की। 1997 तक बंसल ने परिषद् को ओर अधिक उंचाईयों पर पहुंचाने का कार्य किया। अपनी मेहनत, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा की बदौलत वे आज भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में अपना स्थान रखते है। यूपी में पहली बार विजय पताका फहराने का कार्य बंसल ने किया।
संचालन गिरिश शर्मा ने किया जबकि आभार पूर्व सुखाडिया विवि उपाध्यक्ष संजय शांडिल्य ने जताया।
इस अवसर पर योगेश कुमावत, गिरिश शर्मा, पूर्व पार्षद के के कुमावत, आशीष कोठारी, दिनेश गुप्ता, महेन्द्र नागदा, देवीलाल सालवी, मनोज जोशी, पूर्व अध्यक्ष पंकज बोराणा, गोविन्द दिक्षित, शिवदान सिंह , डॉ. शिवसिंह मीणा, निरज सामर, विजय प्रकाश विप्लवी, अशोक स्वर्णकार, श्रमजीवी महाविद्यालय के पूर्व महासचिव कृष्णकांत कुमावत, पूर्व अध्यक्ष डॉ. ओम पारीक, डॉ. विजय दलाल, संजीव जैन , सहित कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव दिये।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!