भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल कल अनाचक पहुंचे अतिरिक्त महाधिवक्ता डॉ. प्रवीण खण्डेलवाल के निवास स्थान पर

उदयपुर 26 जुलाई / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल अचानक सायं 4.30 बजे अतिरिक्त महाधिवक्ता एडवोकेट डॉ. प्रवीण खण्डेलवाल के  शोभागपुरा स्थित उनके घर पहुंचे। बंसल ने परिवारजन के साथ आत्मीयता के साथ चर्चा कर पुराने दिनों को याद किया। सुचना मिलते ही विद्यार्थी परिषद् के पुराने कार्यकर्ता भी उनके निवास पर पहुचे और उपरणा पहना कर भव्य स्वागत किया। बंसल ने खण्डेलवाल की माताजी गंधारी खण्डेलवाल से आशीर्वाद लिया जिस पर उन्होंने  उनके अगले दायित्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की कामना का आशीर्वाद दिया। सभी पुराने कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से इसका समर्थन किया। खण्डेलवाल ने बताया कि बंसल का आगामी अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में पुनः उदयपुर प्रवास का कार्यक्रम बन रहा है जिस पर बंसल ने भी अपनी सहमति दे दी है। इस अवसर पर मिथिलेश, वीणा खण्डेलवाल, समाजसेवी राजकुमार फतावत, हरीश नरसावत, राजेश जैन, संजय खण्डेवाल, विजय मेहता, गायत्री स्वर्णकार, गिरिश शर्मा, कृष्णकांत कुमावत, महेन्द्र नागदा, पूर्व अध्यक्ष पंकज बोराणा, अशोक सिंघवी, गोविन्द दिक्षित, शिवदान सिंह, डॉ. विजय दलाल, ओम साहु, कमल कुमावत, सहित कार्यकर्ताओं ने बंसल का पगडी उपरणा पहना कर स्वागत किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!