उदयपुर, 13 नवंबर। राजकीय महाविद्यालय बड़गांव में जनजाति गौरव वर्ष के अन्तर्गत धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयन्ती बड़े ही हर्षाल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत रहे। जिन्होने भगवान बिरसा मुण्डा के प्रारम्भिक जीवन से लेकर अन्त तक निडरता और एकजुटता से किये गये जनजातीय समाज के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। और वर्तमान समय में हिन्दु संस्कृति के प्रति एकजुटता का संदेश एवं भगवान बिरसा मुण्डा की दस शिक्षाओं को अपनाने का आहृन किया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा प्रो. सतीश आचार्य ने छात्र-छात्राओं को बिरसा मुण्डा के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अन्जना गौतम ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए कहा कि स्वधर्म और स्वराज्य के लिए मर मिटने वाले भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन आदर्श आज भी समाज के लिए प्रेरणादायी है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन पर आधारित लोकगीतों की मोहक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान महाविद्यालय के स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
