डिवाइडर से टकराई बाइक, चालक की मौत

उदयपुर, 4 अक्टूबर : डबोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे गंभीर घायल हुए बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम इन्द्र सिंह (32) पुत्र नवल सिंह निवासी आसावरा डबोक अपने घर जा रहा था। अचानक उसकी तेज गति में हाइवे पर दौड़ती बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। युवक के सिर में गहरी चोट की वजह से एमबी चिकित्सालय में इजाल के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सलूंबर थाना क्षेत्र में भी चलती बाइक से गिरकर लता (18) पत्नी हिरालाल मीणा निवासी मोरिला सलूम्बर की मौत हो गई। विवाहिता अपने पति के साथ सलूम्बर में मजदूरी करने गई थी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंप दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!