ऑपरेशन चक्रव्यूह की बड़ी सफलता: प्रतापगढ़ पुलिस ने दो दिन में ₹89 लाख से अधिक का अवैध डोडाचूरा जब्त किया

• ट्रेक्टर-ट्रॉली और टोचन की हुई कारों से हो रही थी तस्करी; दो गिरफ्तार

प्रतापगढ़  27 नवंबर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बी. आदित्य के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रतापगढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग कार्यवाहियों में भारी मात्रा में अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। मात्र दो दिनों के भीतर हुई इन कार्यवाहियों में कुल 5 क्विंटल 94 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹89 लाख 8 हजार रुपये है। पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त दो वाहन और एक मोटरसाईकिल जब्त करते हुए दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।
थाना प्रतापगढ़ की कार्रवाई : ट्रैक्टर-ट्रॉली से तस्करी
गुरुवार 27 नवम्बर को ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत थानाधिकारी प्रतापगढ़ दीपक बंजारा मय टीम गत संचई से अखेपुर की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति स्कोर्टिंग करते दिखे, जिनमें से पीछे बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर खेतों की तरफ भाग गया। टीम ने मोटरसाईकिल चालक गोविन्द पुत्र मुकन मीणा निवासी अखेपुर को पकड़ा। पीछे आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने भी पुलिस को देखकर ट्रॉली छोड़कर खेतो में भाग गया। ट्रॉली की तलाशी लेने पर उसमें काले रंग के 17 कट्टों में कुल 3 क्विंटल 38 किलो 890 ग्राम अवैध डोडाचूरा पाया गया। पुलिस ने डोडाचूरा, परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली और स्कोर्टिंग में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त कर अभियुक्त गोविन्द मीणा को गिरफ्तार किया। इस डोडाचूरा की अनुमानित कीमत ₹50 लाख 83 हज़ार रुपये बताई गई है।
थाना जलोदा जागीर की कार्रवाई : टोचन की हुई कार से तस्करी
इससे पूर्व बुधवार को थाना जलोदा जागीर की टीम ने भी एक विशेष कार्रवाई को अंजाम दिया। वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादड़ी के मार्गदर्शन में एसएचओ मांगीलाल के नेतृत्व में टीम ने जलोदा जागीर से बम्बोरी जाने वाले रास्ते पर एक मारुति ईको कार के पीछे रस्सी से टोचन की गई एक टीयूवी-300 कार को संदिग्ध गतिविधि के आधार पर रोका। ईको कार चालक के रुकने का इशारा करते ही टोचन की हुई टीयूवी-300 से चालक और उसके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति भाग निकले। ईको चालक सुनील पुत्र रामलाल मेघवाल (25) निवासी चान्दोली को घेराबंदी कर पकड़ा गया। टीयूवी-300 की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के 20 सफेद कट्टों में 2 क्विंटल 55 किलो 245 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया गया। जब्त डोडाचूरा की अनुमानित कीमत ₹38 लाख 25 हज़ार रुपये है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!