भीलवाड़ा 10 सितम्बर। भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक कोठारी ने आज विधानसभा विशेष उल्लेखित प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए राजस्थान जनसंख्या नियंत्रण कानून बिल लाने का प्रस्ताव लाने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर कोई जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं हुआ है लेकिन देश में उत्तर प्रदेश, असम जैसे राज्यों द्वारा उक्त कानून को बनाने हेतु प्रस्ताव पेश किए है।
विधायक कोठारी ने कहा कि वर्ष 2024 में संसद के बजट सत्र के दौरान केन्द्रीय वित्तमंत्री द्वारा जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन विषय पर एक उच्चाधिकार समिति बनाने की भी घोषणा की थी।
कोठारी ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, परंतु विश्व में सर्वप्रथम परिवार नियोजन कार्यक्रम संचालित करने वाले भारत देश में आज जनसंख्या का आँकड़ा 146 करोड़ के लगभग पहुँच चुका है।
विश्व के कुल भूभाग में से भारत 2.4 प्रतिशत भूभाग पर स्थित है, जबकि विश्व की लगभग 18 प्रतिशत जनसंख्या आबादी का भार वहन कर रहा है। भारत में जनसंख्या विस्फोट से उत्पन्न संसाधन, सामाजिक, आर्थिक व पर्यावरणीय संकट तथा जनसांख्यिकीय असंतुलन से प्रतिपल गृह युद्ध की आशंका बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि आज भारत की सांस्कृतिक अखण्डता को कायम रखने वाले सनातनधर्म प्रेमी इसको लेकर चिंतित है और इनका मानना है कि पूर्व में धार्मिक आधार पर विभाजित हो चुके देश में कुल प्रजनन दर गिरावट के बावजूद अन्य धर्म विशेष की वजह से आबादी का सामाजिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है जो भविष्य में देश के लिए खतरा साबित हो सकता है। जनसंख्या नियंत्रण हेतु लम्बे समय से मांग उठ रही है। जिस पर वर्ष 2024 में संसद के बजट सत्र के दौरान वित्तमंत्री द्वारा जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन विषय पर एक उच्चाधिकार समिति बनाने की घोषणा की गई ।
विधायक कोठारी ने कहा की देश में धर्म विशेष के बढ़ते सामाजिक जनसांख्यिकीय असंतुलन पर नियंत्रण करने के लिए समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए, निर्धारित सीमा से अधिक बच्चों वाले परिवारों को जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखा जाये एवं सीमित बच्चे एवं विशेषकर एकल पुत्री पाले परिवारों को अतिरिक्त प्रोत्साहन एवं प्राथमिकता दी जानी चाहिये।
साथ ही राजकीय सेवा में चयनित कार्मिकों के चयन हेतु उक्त पात्रताओं का कठोरता से पालन किया जाना चाहिए।
विधायक कोठारी ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि वर्तमान में देश में धर्म विशेष से बढ़ते जनसांख्यिकीय असंतुलन के कारण उत्पन्न चुनौतियों के समाधान हेतु सरकार जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित प्रभावी कानून लागू करे, ताकि देश का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय संतुलन सुरक्षित रह सके।
भीलवाड़ा : विधायक कोठारी ने सरकार से किया प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बिल लाने का आग्रह
