भीलवाड़ा, 4 सितंबर । भीलवाड़ा के विधायक अशोक कुमार कोठारी ने गुरुवार को राज्य विधान सभा में प्रदेश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की।
उन्होंने सदन में बोलते हुए कहा कि भीलवाड़ा, जिसे ‘राजस्थान का मैनचेस्टर’ और ‘टेक्सटाइल सिटी’ के नाम से जाना जाता है जो राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है। यहाँ टेक्सटाइल और माइनिंग उद्योग राज्य के राजस्व में अहम भूमिका निभाते हैं और अकेले भीलवाड़ा की टेक्सटाइल इंडस्ट्री 70 हजार से 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देती हैं। भीलवाड़ा की टेक्सटाइल इंडस्ट्री का 31हजार करोड़ का सालाना टर्न ओवर है।
विधायक कोठारी ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक मंदी, व्यापारिक प्रतिबंधों और टैरिफ युद्ध के कारण भीलवाड़ा का टेक्सटाइल उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है इसलिए टेक्सटाइल इंडस्ट्री को विशेष पैकेज की आवश्यकता है ।
उन्होंने सरकार द्वारा घोषित राजस्थान इंडस्ट्रीज प्रमोशन स्कीम RIPS- 2024 को एक अच्छी पहल बताया, लेकिन मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए इसमें सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।
कोठारी ने राज्य सरकार से RIPS सब्सिडी का भुगतान वार्षिक की जगह त्रैमासिक करने, तथा राजस्थान में सबसे अधिक बिजली दर होने से टेक्सटाइल उद्योगों को मध्य प्रदेश की तर्ज पर बिजली दरों में 2 से 3 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी देने और बिना किसी रुकावट के बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की जाए ताकि उत्पादन चक्र बाधित न हो।
उन्होंने कहा की टेक्सटाइल उद्योगों को स्टेट जीएसटी में भी सब्सिडी प्रदान करने और पुरानी टेक्सटाइल यूनिट को सौर ऊर्जा का लाभ सभी उधोगिक इकाईयो देने के लिए RIPS के प्रावधानों में पुरानी इकाइयों में 25% एक्सपेंशन की शर्त में संशोधन करते सभी को लाभ दिया जाये और सोलर प्रोजेक्ट्स को विस्तार से अलग मानकर एकल सब्सिडी दी जाए।
उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र को जो की लोक कल्याण से जुड़े होने के कारण इन क्षेत्रों को भी RIPS 2024 में शामिल कर सब्सिडी और प्रोत्साहन दिए जाएँ।
विधायक कोठारी ने केंद्र सरकार द्वारा जी एस टी टैक्स स्लैब में कमी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। अंत में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से राज्य सरकार से उद्योगों को राहत पैकेज देने का आग्रह किया करते हुए भीलवाड़ा टेक्सटाइल उद्योग को विशेष राहत पैकेज देने की मांग की ताकि रोजगार के अवसर बढ़ें और प्रदेश उन्नति करे।
भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने वैश्विक मंदी एवं टैरिफ की मार झेल रहे भीलवाड़ा की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को विशेष राहत पैकेज देने की मांग की
