-राकेश शर्मा राजदीप
उदयपुर, 13 मार्च शहर के सवीना थाना क्षेत्र में अनियंत्रित हुई कार पत्थर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में भीलवाड़ा के एक डॉक्टर की मौत हो गई, जो यहां गीतांजली मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का स्टूडेंट था।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक वद्र्धमान कॉलोनी भीलवाड़ा निवासी 25 वर्षीय प्रतीक पुत्र पवन जैन है। जो अपने साथी गतिक, कनिष्का और प्रशिता के साथ कार से घूमने निकला था। हादसे के दौरान प्रशिता कार चला रही थी कि अंबामाता घाटी के पास कार अनियंत्रित होकर पहले पत्थर से टकराई और बाद में पलट गई। हादसे में चारों जने घायल हो गए थे। जिन्हें तत्काल गीतांजली अस्पताल ले जाय गया। जहां प्रतीक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसका शव एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
पत्थर से टकराकर पलटी कार, भीलवाड़ा के डॉक्टर की मौत
