भीलवाड़ा : सोनिया – राहुल गाँधी के खिलाफ चार्जशीट पर भीलवाड़ा जिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन 

भीलवाड़ा 17  अप्रेल । केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा  राजनैतिक द्वेष के चलते  नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी , यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी और अन्य प्रमुख कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी का मनमाना उपयोग करते हुऐ चार्जशीट पेश की गयी है। पीसीसी अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा के निर्देशानुसार भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रातः 10 बजे आयकर भवन के सामने शास्त्री नगर भीलवाड़ा पर जोरदार तरीके से इस कार्यवाही का विरोध करते हुऐ प्रदर्शन किया गया। कॉंग्रेस जनों को सम्बोधित करते हुऐ त्रिपाठी ने कहा कि कॉंग्रेस और गाँधी परिवार ऐसी कार्यवाही से ना कभी डरे और ना ही कभी डरेंगे। मोदी सरकार की कानून विरोधी ऐसी कार्यवाही का कांग्रेसपार्टी हर स्तर पर विरोध करेगी ।  चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि इस अवसर पर पीसीसी सचिव एवं भीलवाड़ा जिला सह प्रभारी रंजना गौतम, नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक ,  मोहम्मद याकूब , पूर्व सभापति ओम नाराणी वाल, मधु जाजू , मंजू पोखरणा , कैलाश सेन ,रामदयाल बलाई , सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी , ईश्वर खोईवाल, महेश सोनी , महावीर गाँधी , मेवाराम खोईवाल , मुस्ताक अली मंसूरी ,गौरीशंकर दायमा , रामलाल गाडरी , अनिल राठी, एडवोकेट ओमप्रकाश तेली,राजेश चौधरी , मुकेश खोईवाल,  राजकुमार माली , जयपुर मीडिया प्रभारी सुरेश व्यास , सुरेश बंब , डॉ. फरियाद मोहम्मद , मुन्ना राम मीणा, आशीष राजस्थला , सोहनलाल भोजपूरिया ,  ममता शर्मा , संदीप टेलर , लाजपतराय आचार्य , खेमराज पनवा , शिवराज सुराणा ,घनश्याम शर्मा , मुकेश घुसर , जीतेश चपलोत , राजेश शर्मा , गोपाल बांगड़ , दिनेश बैरवा, एडवोकेट जेनुअल शेख , पुरूषोतम शर्मा ,अली मंसूरी , जाकिर खान , लादूराम खोखर सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!