भीलवाड़ा : सीएमएचओ का उप जिला अस्पताल, बिजौलिया में औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों को जल्द पूरा करे चिकित्सक-सीएमएचओ डॉ. गुर्जर
अस्पताल वार्ड व डीडीसी में पाई गयी कमियों में अविलंब सुधार के दिये निर्देश

भीलवाड़ा, 04 दिसम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने गुरुवार को उप जिला चिकित्सालय, बिजौलियां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की संपूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। सीएमएचओ ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मां वाऊचर योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, एनसीडी कार्यक्रम सहित अन्य विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों की स्थिति पर गहन चर्चा की और चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था, स्टाफ की उपस्थिति, ओपीडी की स्थिति, पुरुष एवं महिला वार्ड, दवा वितरण केंद्र, दवा स्टोर, टीकाकरण केंद्र, प्रसव कक्ष, एक्स-रे रूम, लेबोरेट्री, दंत विभाग तथा सोनोग्राफी कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल वार्ड में गंदे पर्दे, बायो मेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण नही करने और डीडीसी पर दवाईयों पर जमी धूल-मिट्टी को देखकर नाराजगी जताई और अधिकारी व कार्मिकों को अविलंब सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मरीजों को मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमएचओ ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग में निर्धारित मानकों के अनुसार सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं और मरीजों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

इस दौरान उन्होंने उप जिला चिकित्सालय के साथ ही बिजौलियां ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का भी औचक निरीक्षण कर रिकॉर्ड, स्टाफ उपस्थिति व कार्यालय व्यवस्था का परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों में बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताई और इस पर सीएमएचओ ने कार्यकारी एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंसार खान, डॉ. मनीष सक्सेना, डॉ. अंजुम सहित एएनएम, एलएचवी एवं नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!