उदयपुर । सिन्धी समाज मे जिन बच्चों ने 9वीं से 12वीं कक्षा किसी भी श्रेणी मे पास की है उसको आगे अपने केरियर के बारे मे जानकारी देते हुए केरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सिन्धु सभा के संभाग प्रभारी प्रकाश फूलानी ने बताया कि प्रतापनगर सिन्धी पंचायत समिति एवं भारतीय सिन्धु सभा की सहभागिता से ह्रदय मिलन गार्डन प्रतापनगर मे आयोजित किया गया ,जोधपुर से आये प्रोफेसर डा प्रदीप गेहानी ने केरियर के विभिन्न क्षेत्रों के बारे मे समझाया।खेरथल से आये प्रिंसीपल गिरधारी लाल ज्ञानानी ने कहा कि औसत अंक वाले बच्चों को शिक्षा एवं नर्सिंग केरियर मे प्रयास करना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी ने बताया कि पूरे प्रदेश मे इस पखवाड़े के दौरान इस प्रकार के सेमिनार आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने विद्यार्थियों को आर,ए, एस, आईं एएस बनने के टिप्स दिए।
इस अवसर पर बच्चों ने सिन्ध की संस्कृति पर आधारित गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये। संस्कार शिविर में भाग लेने वाले 40 बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे प्रतापनगर सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष उमेश मनवानी सिन्धु सभा के प्रदेश संरक्षक सुरेश कटारिया महानगर अध्यक्ष गुरमुख कस्तुरी उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश मंगवानी, विकी राजपाल ,किशन अछवानी, भगवान सचदेव ,ज्ञानेंद्र ज्ञानी, रमेश दतवानी ,राजेन्द्र भुटानी, नरसिंह माधवानी आदि उपस्थित थे।