प्रतापगढ़ /शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धीरज सेन के सहयोग से तपस संस्थान के सभी बालकों को एक-एक बेड सीट उपलब्ध करवाई गई एवं एलआईसी के ब्रांच मैनेजर श्री राधेश्याम मीणा द्वारा बच्चों के साथ अपनी बालिका की बर्थडे पार्टी मनाई एवं बच्चों के शिक्षक के लिए तीन ग्रीन बोर्ड भेंट किए गए जिससे इन बालकों के शिक्षण प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया डॉक्टर धीरज सेन एवं एलआईसी ब्रांच मैनेजर राधेश्याम मीणा द्वारा संस्थान का निरीक्षण किया एवं बच्चों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली डॉक्टर धीरज सेन ने सभी बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की किसी को किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही है उन्होंने संस्थान द्वारा जो भी गतिविधियां करवाई जा रही है उनके बारे में जायजा लिया एवं ब्रांच मैनेजर साहब ने इन बच्चों की सेवा के बारे में किसी प्रकार की कोई कमी हो तो हमारे को अवगत करा वे हम भी हमारा सहयोग समय-समय पर करते रहेंगे यह आश्वासन दिया इस अवसर पर डॉ धीरज ब्रांच मैनेजर श्री राधे श्याम मीणा तपस संस्थान के व्यवस्थापक श्री राम अवतार चौधरी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे
प्रतापगढ़। कर्नाटक में दिगम्बर जैन आचार्यश्री काम कुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में श्री लव सेना लबाना समाज प्रतापगढ़ ने कल 20 जुलाई को प्रतापगढ़ बंद का आव्हान किया है।
खास बात यह है कि इस बंद में लबाना समाज के सभी सम्प्रदाय शामिल हो रहे हैं। लबाना समाज ने बंद को समर्थन दिया है। आचार्यश्री काम कुमार नंदी जी महाराज की कर्नाटक के बेलगांव स्थित चिक्कोडी के पास नंदी पर्वत स्थित जैन तीर्थ पर हत्या कर उनके शरीर के टुकड़े कर दिए गये थे। इस हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
जैन समाज इस घटना से आहत है। जैन समाज अपने संतों और तीर्थों की सुरक्षा को लेकर चिन्तित है। समाज की सभी शीर्ष संस्थाओं ने 20 जुलाई को भारत बंद का आव्हान करते हुए सभी धर्मों के अनुयायियों से भारत बंद में सहयोग की अपील भी की है। श्री लव सेना प्रतापगढ़ के अध्यक्ष श्री हरिश जी लबाना ने बंद को एतिहासिक सफल बनाने की अपील की है।
