उदयपुर। श्री आदेश्वर मंडल साईफन की ओर से साईफन स्थित श्री शंखेश्वर पारसनाथ मंदिर में गुरूवार को भैरव छठ के उपलक्ष में भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।
मंडल के मुकेश राकेश जैन ने बताया कि भजन संध्या संाय सवा सात बजे से प्रारम्भ हो कर देर रात तक चलेगी। जिसमें प्रख्यात संगीतकार आकोला के राहुल पिछोलिया एण्ड पार्टी संगीतमय गीतों की प्रस्तुति देंगे।
भैरव छठ के उपलक्ष में आज भजन संध्या
