उदयपुर। संस्कृत भारती, उदयपुर द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह में दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उपलब्धि हासिल की।
चित्र ‘‘श्लोक-आधारित चित्रकला प्रतियोगिता‘‘ के कनिष्ठ वर्ग में चैतन्य गवली (कक्षा 8-ब) ने द्वितीय स्थान तथा कनिका देशमुख (कक्षा-8-ब) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में दिविशा गुप्ता (कक्षा-9-स) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता‘ में कृतिका विजय ( कक्षा – 8- ब) ने कनिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के वरिष्ठ संस्कृत अध्यापक निरंजन टेलर को संस्कृति गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्राचार्य संजय नरवरिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की।
संस्कृत सप्ताह में डी पी एस, उदयपुर का श्रेष्ठ प्रदर्शन
