बंगाली स्वर्ण कारीगर दुर्गा पूजा आयोजन सम्पन्न 

उदयपुर।  माहेश्वरी समाज के नोहरे मे बंगाली दुर्गा पूजा उत्सव समिति की ओर से छः दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव मे पहले दिन से ही बंगाली स्वर्ण कारीगरों के परिवारों नें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इन छः दिनों के दौरान कई बड़े राजनेताओं के साथ स्थानीय भक्तों ने भी भाग लिया। आयोजन की ख़ास बात यह हैँ कि यहाँ बंगाल मे होने वाली मां दुर्गा की पूजा अर्चना के विधान से स्थापना, पूजा संगीत मय आरती और विसर्जन किया जाता है। आयोजन के लिए पुजारीयों का दल कोलकाता से बुलाया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष दुलाल बेरा नें बताया कि शारदीय नवरात्र मे छठ से मां दुर्गा के आव्हान के साथ स्थापना की गई जिसका विसर्जन शुक्रवार को किया जायेगा। देश दुनियां मे चल रहे गरबा महोत्सव की चकाचौंध के बीच माहेश्वरी समाज के नोहरे मे बंगाल की झलक देखी जा रही है। समिति के सदस्य दिलीप माझी नें बताया कि बंगाल से उदयपुर आकर सोने- चांदी का काम कर रहे कारीगरो ने आस्था के साथ स्वस्थ मनोरंजन के लिए सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर सेलिब्रिटी सिंगर्स को आमंत्रित किया। समिति के संरक्षक राजराजेश्वर जैन नें बताया कि इस वर्ष इस आयोजन की भव्य सिल्वर जुबली भी मनाई गई। छोटे स्तर से शुरू हुए इस कार्यक्रम को इस वर्ष 25 साल पूरे हुए है। सुजीत दुआरी ने बताया कि दशमी पर इस भव्य उत्सव के दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। शुक्रवार प्रातः विसर्जन किया जाएगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!