उदयपुर। हिरणमगरी से. 4 स्थित श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जिनालय समिति की ओर से मन्दिर में आज मुनिराज शालिभद्र विजय म.सा.,पुण्यबल म.सा. एवं साध्वी वृद्धिरेखाश्री की निश्रा में आज भगवान महावीर के जन्म से पूर्व माता त्रिशला को आये 14 स्वप्नों के बारें मे ंबताया गया। स्वप्नांे की बोलियंा लगायी गई।
समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि इस अवसर पर श्रावक-श्राविकाओं में उत्साह एवं उल्लास का माहौल रहा। भगवान के पालने को घर ले जाने का लाभ दिनेश‘़-रेखा दावड़ा परिवार ने लिया। महोत्सव के बाद प्रभावना वितरीत की गई।
भगवान महावीर के जन्म से पूर्व माता त्रिशला को आये 14 स्वप्नों को बताया
