बार एसोसिएशन चुनाव 12 दिसंबर को, 21 उम्मीदवार मैदान में, जीत के लिए कसी कमर

—महिला टॉयलेट से लेकर हाईकोर्ट बेंच तक—वकीलों के चुनाव में फिर वही मूल सवाल
—महासचिव पद पर सबसे ज्यादा दावेदार
उदयपुर, 9 दिसंबर : उदयपुर बार एसोसिएशन के आगामी चुनावों में उमड़ी हलचल अब पूरे जोर पर है। 12 दिसंबर को होने वाले मतदान से पहले अध्यक्ष से लेकर विभिन्न पदों के उम्मीदवार पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुट गए हैं। कोर्ट परिसर, वकीलों के चेंबर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म—हर जगह चुनावी तापमान तेजी से चढ़ता दिख रहा है। कई उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ व्यक्तिगत मुलाकातें कर रहे हैं, वहीं समूहवार बैठकों का दौर भी लगातार जारी है।

बार एसोसिएशन के इस चुनाव में इस बार 6 पदों के लिए कुल 21 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनावी विमर्श में फिर वही पुराने मगर अहम मुद्दे केंद्र में हैं—कोर्ट परिसर में पार्किंग की प्रभावी व्यवस्था, महिला वकीलों के लिए सुरक्षित और पर्याप्त टॉयलेट, तथा उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की मांग। इन विषयों पर लंबे समय से चर्चा और आश्वासन मिलते रहे हैं, लेकिन वकीलों का मानना है कि अभी तक ठोस प्रगति नहीं हो सकी है। इसलिए इस बार प्रत्याशियों की कार्ययोजनाओं पर विशेष निगाहें टिकी हुई हैं।

पदों की बात करें तो महासचिव पद सबसे अधिक चर्चित बन गया है, जहां पांच उम्मीदवार मुकाबले में हैं। अध्यक्ष और वित्त सचिव के लिए चार-चार, जबकि उपाध्यक्ष और सचिव पदों पर तीन-तीन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होना है। पुस्तकालय सचिव के लिए केवल दो नाम मैदान में हैं, जिससे इस पद पर सीधा संघर्ष देखा जाएगा।

बार चुनाव 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होंगे और देर रात तक परिणाम घोषित होने की संभावना है। उम्मीदवारों की सूची भी जारी हो चुकी है, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चंद्रशेखर आमेटा, जितेंद्र जैन, सत्येंद्र सिंह सांखला और शिवकुमार उपाध्याय जैसे नाम शामिल हैं। विभिन्न अन्य पदों पर भी युवा और वरिष्ठ दोनों श्रेणियों के वकील उत्साहपूर्वक चुनावी मैदान में हैं।

चुनाव नज़दीक आते ही वकीलों के बीच चर्चाएं और उम्मीदें दोनों बढ़ रही हैं। अब देखना यह होगा कि इस बार कौन-सी टीम बार एसोसिएशन की कमान संभालकर लंबे समय से लंबित मुद्दों पर सकारात्मक दिशा तय कर पाती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!