आयुषी को पीएचडी

खेरवाड़ा,जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, उदयपुर के गुरुवार को हुए 21 वे दीक्षांत समारोह में खेरवाड़ा की आयुषी कोठारी पत्नि प्रतीक जैन को डॉक्टरेट की उपाधि से चीफ गेस्ट नेशनल काउंसलिंग ऑफ टीचर्स एजुकेशन चेयरमेन प्रो. पंकज अरोड़ा, गेस्ट ऑफ ओनर वाईस चांसलर बिकेएनएमयू जूनागढ़ प्रो. प्रताप सिंह चौहान, एडवाइजर राज्यपाल राजस्थान प्रो. कैलाश सोडानी, कुलगुरु वीएमओयू कोटा प्रो. बी एल वर्मा, कुलप्रमुख विद्यापीठ यूनिवर्सिटी भँवर लाल गुर्जर, वाईस चांसलर प्रो. एस एस सारंगदेवोत, परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ. पारस जैन द्वारा सम्मानित किया गया। आयुषी द्वारा डॉ. प्रीति अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोमर्स सब्जेक्ट के विषय “अ स्टडी ऑन द रोल ऑफ प्राइवेट बैंक इन द डेवलपमेंट ऑफ वूमेन इंट्रप्रेनुअर्स” पर शोध का कार्य किया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!