बाल विवाह रोको अभियान पर जागरूकता शिविर

उदयपुर, 18 अप्रेल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह रोको अभियान के तहत ग्रामीण मदद काशी फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को धोल की पाटी स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
अभियान के तहत ग्रामीण मदद काशी फाउंडेशन द्वारा पिछले दिनों देवाली, नीमच खेड़ा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में  आयोजित शिविरों की श्रृंखला में आयोजित इस शिविर में महिलाओं औऱ बच्चियों को जागरूक किया जा रहा है। शिविर में फाउंडेशन की संस्थापिका सरोज पटेल ने अपनी वार्ता में बाल विवाह को देश औऱ भावी पीढ़ी के लिए अभिशाप बताया और कहा कि इससे आने वाली पीढ़ी का विकास अवरूद्ध हो जाएगा। उन्होंने महिलाओं औऱ बच्चियों को बाल शोषण, महिला शोषण पर भी जागरूक किया और इसके विरूद्ध आवाज उठाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन का उपयोग छोटे बच्चों को अवसाद में ले जा रहा है औऱ यह बेहद घातक है।  शिविर में फाउंडेशन के दिग्विजय सिंह राठौड़ ने भी बाल विवाह और महिला शोषण विषयों पर वार्ता प्रस्तुत की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!