आरोग्य रक्षक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

उदयपुर 23 अगस्त. राजस्थान वनवासी कल्याण परिशद् द्वारा जनजाति ग्राम अंचल में संचालित आरोग्य रक्षक कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज दिनांक 23 अगस्त 2025 से प्रारंभ हुआ।
शिविर का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.  थावरचंद डामोर, अ.भा. ग्राम विकास सह प्रमुख डाॅ. राधिका लढ़ा, प्रदेश चिकित्सा आयाम प्रमुख डाॅ. राजेश मलिक एवं डा. रामलाल मीणा द्वारा किया गया।
डा. मलिक ने आरोग्य रक्षक प्रशिक्षण शिविर की भूमिका रखते हुए बताया कि हमारे कार्यकर्ता जनजाति क्षेत्र में जहां सुदूर चिकित्सा सुविधा का अभाव है वहां अपना स्वयं का कार्य करते हुए रोगी को दवाई उपलब्ध करवाता है। प्रशिक्षणार्थी सिरोही, पाली, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर के क्षेत्र से पधारे हैं।
मुख्य वक्ता डा. राधिका लढ़ा ने वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना, धर्मान्तरण की समस्या एवं आरोग्य रक्षक की आवश्यकता प्रस्तुत की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!