मेवाड़ी परंपरा को विशेष सम्मान: सेना प्रमुख ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को किया अलंकृत

उदयपुर: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारतीय सेना के विशेष सैन्य सम्मान से सम्मानित किया है। यह सम्मान शुक्रवार को प्रदान किया गया।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को यह विशेष पुरस्कार कोविड जैसी विषम परिस्थितियों में भारतीय सेना को दो हाईटेक एंबुलेंस भेंट करने, सेना की सेवा के लिए निरंतर समर्पण तथा समाज सेवा, शिक्षा, महिला शिक्षा, चिकित्सा, महिला स्वच्छता प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में 9 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स स्थापित करने को भी सम्मान का आधार बनाया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सेना प्रमुख का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत गर्व का विषय है कि मेवाड़ की शौर्य परंपरा आज भी भारतीय सेना में 9वीं बटालियन द ग्रेनेडियर्स (मेवाड़) के रूप में जीवंत है। उन्होंने कहा कि मेवाड़ राजघराने और इस बटालियन के बीच ऐतिहासिक, भावनात्मक और परंपरागत रूप से मजबूत और अनूठा संबंध रहा है।
डॉ. मेवाड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप की वीरता से प्रेरित यह बटालियन अपने अनुशासन, साहस और बलिदान के लिए जानी जाती है, जो न केवल भारतीय सेना बल्कि पूरे मेवाड़ क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!