आराधना महिला मंच द्वारा क्षमापना और तपस्वी अभिनंदन समारोह का आयोजन

उदयपुर, 26 सितम्बर। आराधना महिला मंच का क्षमापना और तपस्वी अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। मंच संरक्षिका उर्मिला भंडारी ने बताया कि मालदास स्ट्रीट आराधना भवन मे मंच का क्षमापना और तपस्वी अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। मंच अध्यक्षा डॉ. प्रीतु चेलावत ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा शासन माता की प्रतिमा का माल्यार्पण और दीप प्रज्जवन से हुआ। साध्वी जी  भक्तिरेखा श्री जी म.सा. द्वारा मांगलिक और आशीर्वचन का सानिध्य प्राप्त हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि नगर निगम वित्त समिति अध्यक्ष रूचिका चौधरी और नैना मेहता का माल्यार्पण और समृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। डॉ. प्रीतु चेलावत ने स्वागत उद्बोधन पश्चात मंच की बहनांे से वार्षिक क्षमापना की। मधु मारु टीम द्वारा चौबिसी गाकर तप अभिनंदन की शुरुआत हुई। मंच की विभिन्न तप करने वाली तपस्विनी बहनों का तिलक, उपरणा और भेंट द्वारा बहुमान, अभिनंदन किया। उर्मिला भण्डारी ने मंच सदस्याओ से वार्षिक क्षमापना करी। कार्यक्रम का संचालन हर्षिता पगारिया ने किया। निर्मला तलेसरा, मोना सरुपरिया ने भक्ति स्तवन पर तीन राउंड मे धार्मिक प्रतियोगिता का आयोजन किया। तत्पश्चात सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने मंच सदस्याओ से क्षमापना करी। सचिव सविता पोरवाल ने प्रतियोगिता मंे विनर रही टीम सती कुंती को विजेता घोषित कर धन्यवाद की रस्म अदा की। कार्यक्रम में हेमा लोढ़ा, उषा बोल्या, रमा हिरन, मीना बोल्या, उर्मिला दोषी, कल्पना बया, नीता बापना, हीना, सपना, दर्शना, सुषमा, पायल, अनिता, किरण, विजया, अर्चना, शिप्रा सहित 55 सदस्याओं की भागीदारी रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!