हाई कोर्ट के निर्णय के बावजूद नियुक्ति नहीं मिली

प्रदेश सरकार का कुठाराघात
बेरोजगार पात्र युवकों में आक्रोश, तत्काल कार्यवाही की मांग
राजस्थान शिक्षक संघ(सियाराम) की ओर से भिजवाए गए ज्ञापन
बांसवाड़ा, 01 अगस्त/राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड – 2022 में अंतिम कट ऑफ से अधिक अंक प्राप्त करने वाले आशाथियों को नियुक्ति नहीं देने से जनजाति अंचल बांसवाड़ा के युवाओं में शिक्षा विभाग एवं प्रदेश सरकार के विरूद्ध तीव्र आक्रोश व्याप्त हैं।
इस संबंध में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम द्वारा राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को भिजवाए ज्ञापन में तत्काल कार्यवाही करते हुए नियुक्तियां देने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 16 दिसम्बर 2022 को जारी विज्ञापन और विज्ञप्ति के अनुसार हिंदी सहित विभिन्न विषयों में कट ऑफ जारी की गई। जिसमें टीएसपी एरिया की कट ऑफ अंक हिंदी विषय में 208-5556 रहे जबकि बांसवाड़ा जिले के कई अभ्यर्थियों का अंक भार 208-5556 से अधिक था।
ज्ञापन में पात्रता के बावजूद नियुक्ति से वंचित रहे स्थानीय बेरोजगार युवाओं का उदाहरण देते हुए बताया गया है कि बांसवाड़ा शहर के उपला भोईवाड़ा बांसवाड़ा के संजय राठौड का अंक सूची में 212-7659 दर्ज हैं। इनका दस्तावेज सत्यापन 28 जून 2023 को हो चुका है किंतु वरीयता सूची में एक नंबर पर होते हुए भी जानबूझकर दुर्भावना से ग्रसित होकर अपात्र घोषित किया गया। जिस पर संजय राठौड़ ने उच्च न्यायालय में याचिका 152061/2023, दिनांक- 9 सितम्बर 2023 को दायर की। माननीय उच्च न्यायालय ने 13 मई 2024 को याचिका पर निर्णय करते हुए ओबीसी वर्ग में आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देते हुए दो माह के भीतर नियुक्ति के आदेश दिए। किंतु न्यायालय के इस आदेश की पालना शिक्षा विभाग द्वारा अब तक नहीं की गई। इस पर याचिकाकर्ता संजय राठौड़ ने न्यायालय की अवहेलना को लेकर प्रकरण दर्ज कराया है।
इस बारे में राजस्थान शिक्षक संघ(सियाराम), जयपुर के प्रदेश प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने न्यायालय के आदेश की पालना करते हुए तत्काल प्रभाव से बेरोजगार अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग प्रदेश सरकार से की है और राज्यपाल से हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि जनजाति अंचल के विभिन्न विद्यालयों में तृतीय श्रृंखला के अधिकतम पद रिक्त है जिन पर इन पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्त कर राहत प्रदान की जानी चाहिए।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!