राज्य होटल प्रबन्ध संस्थान, उदयपुर में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

उदयपुर, 3 जुलाई। पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार के अधीनस्थ राज्य होटल प्रबन्ध संस्थान, उदयपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु हॉस्पिटेलिटी एवं होटल एडमिनिस्ट्रेशन में बी.एस.सी. और डेढ़ वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। संस्था प्रधान ने बताया कि बी.एस.सी. इन हॉस्पिटेलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन (3 वर्षीय डिग्री कोर्स) में प्रवेश हेतु आवदेन 10 जुलाई तक आवेदन किये जा सकते हैं। उक्त कोर्स में प्रवेश हेतु पात्रता में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी और 12वी (अंग्रेज़ी विषय सहित) उत्तीर्ण हो, इसमें प्रवेश हेतु कोई आयु सीमा नहीं है। वहीं आरक्षण सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगा।
इसी प्रकार डेढ़ वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में फ़ूड प्रोडक्शन (किचन), फ़ूड एंड बेवरेज सर्विस,फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, हाउसकीपिंग ऑपरेशन आदि में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इसमें प्रवेश हेतु पात्रता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी और 12वी (अंग्रेज़ी विषय सहित) उत्तीर्ण है, प्रवेश हेतु कोई आयु सीमा नहीं है एवं आरक्षण सरकारी नियमानुसार लागू होगा। संस्था प्रधान ने बताया की जनजाति उपयोजना के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।  इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान में संपर्क कर सकते है अथवा वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!