उदयपुर, 24 जुलाई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्य विभाग ने उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए नवीन प्राधिकार पत्र जारी किए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं।
जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय में जिला रसद कार्यालय प्रथम उदयपुर से 100 रूपये का भारतीय पोस्टल ऑर्डर जमा कराकर प्राप्त किया जा सकेगा। आवेदन पत्र विहित रीति से भरे जाकर 18 अगस्त 2025 तक (राजकीय अवकाश छोड़कर) तक कार्यालय समय में किसी भी कार्य दिवस में पात्रता संबंधी समस्त आवश्यक दस्तावेजो की प्रमाणित प्रति व घोषणा पत्र के साथ कार्यालय जिला रसद अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय उदयपुर में जमा करवाये जा सकेंगे।
इन दुकानों के लिए मांगे आवेदन
जिला रसद अधिकारी प्रथम के तहत नोन टीएसपी क्षेत्र में वल्लभनगर तहसील की ग्राम पंचायत नांदवेल में राजपुरा तथा तारावट में नारिया खेड़ी तथा टीएसपी क्षेत्र में गिर्वा तहसील की ग्राम पंचायत बारापाल के तोरण तालाब, झाबला के झाबला तथा ग्राम पंचायत उमरड़ा के डेडकिया में दुकान के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसी प्रकार जिला रसद अधिकारी द्वितीय के तहत टीएसपी क्षेत्र में तहसील ऋषभदेव की ग्राम पंचायत बिछीवाड़ा के गोडियावाड़ा व जलपका पंचायत में जलपका बी, झाड़ोल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गोराणा में गोराणा बी व ग्राम पंचायत मादला में जामुन, कोटड़ा तहसील अंतगत ग्राम पंचायत बड़ली में डूगरियां व ग्रामपंचायत जोगीवड़ में जोगीवड़ बी तथा गोगुन्दा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मजावड़ी में मजावड़ी द्वितीय तथा दादिया में दादिया द्वितीय उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विस्तृत दिशा-निर्देशों, पात्रता तथा आरक्षण के संबंध में जानकारी विभागीय वेबसाइट से अथवा कार्यालय में संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है।