अंता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस का वक्तव्य
उदयपुर। 14 नवंबर। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी एवं उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने अंता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अंता उपचुनाव ‘पर्ची सरकार’ का लिटमस टेस्ट था, जिसमें जनता ने पूरी तरह से ‘पर्ची सरकार’ को नकार दिया। बड़ी मुश्किल से ‘पर्ची सरकार’ 100-150 वोट से स्थान दूसरे नंबर पर रह पाई वरना तो उन्हें तीसरे स्थान पर आना पड़ता। अंता की जनता को सेल्यूट है जिन्होने भ्रष्टाचार और लूट के डबल इंजन को आईना दिखाया है। कोई भी उपचुनाव सत्ता पक्ष का लिटमस टेस्ट होता है और ‘पर्ची सरकार’ इसमें बुरी तरह से फैल हो गई है। जनउपयोगी योजनाओं को बंद करना, गरीब, पीड़ित, शोषित वर्ग के लिए पिछले दो वर्षों में कुछ नहीं करना, प्रदेश में महिलाओं, दलितों पर बढ़ते अत्याचार और अन्याय के खिलाफ ये अंता की जनता का जवाब है। राजस्थान ने ‘पर्ची सरकार’ को आईना दिखा दिया है और आने वाले निकाय चुनाव में तथा 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘पर्ची सरकार’ की विदाई तय है।
