सुनील सिपरिया व ओम गामड़िया, युवा गौरव अलंकरण से तो आशा नरेन्द्र नावड़ि़या महिला गौरव सम्मान से सम्मानित
उदयपुर। श्री दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा समाज बीस पंथ आमनाय का वार्षिक सम्मेलन समारोह पेरिंग पार्क रिसोर्ट में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जहां समाजजनों के लिये विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगितायें आयोजित की गई वहीं समाज में उल्लेखनीय समाजसेवा कार्य करने पर दो सदस्यों को युवा गौरव अलंकरण व एक महिला सदस्य को महिला गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन,विशिष्ठ अतिथि पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी व भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़ थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता एवं वैमनस्यता दूर होती है। समाज में इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिये ताकि समाज में एकजूटता बनी रहे। समारोह को विशिष्ठ अतिथि पारस सिंघवी व गजपालसिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में समाज में समाजसेवा में अग्रणी की भूमिका निभा रहे सुनील सिपरिया व ओम गामड़ि़़या को युवा गौरव अलंकरण से तथा आशा नरेन्द्र नावड़ि़या को महिला गौरव अलंकरण से सम्मानित किया।
महामंत्री अनिल मेहता ने बताया कि अध्यक्ष ़ऋषभ जसींगोत के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगितायें आयोजित की गई। जिसमें विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। समारोह में वर्ष 2024-25 में शिक्षा क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने वाले समाज के छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने उपरना पवहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज की समसत कार्यकारिणी एवं युवा मण्डल के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का सचालन महामंत्री अनिल मेहता ने किया।