वार्षिक कलेण्डर विमोचन 2026

उदयपुर। महावीर ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट, उदयपुर का वार्षिक कलेण्डर का विमोचन बड़ौदा बैंक के उपमहाप्रबन्धक क्षैत्रीय प्रमुख मुकेश आनन्द मेहरा, प्रबन्धक अशोक कुमार बैरवा, श्रीमती स्वाति मंगल व संस्थान निदेशक डाॅ. हिम्मतलाल वया ने किया।
इस अवसर पर संस्थान निदेशक द्वारा अतिथियों को उपरना व स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मान किया गया व उपमहाप्रबन्धक द्वारा खातेदार को दी जाने वाली सुविधाओं में शिक्षा, भवन, वाहन के ऋण व वेतनभोगी व्यक्तियों के नियमित खाते संचालन पर बैंक द्वारा दिये जाने वाले लाभों के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती हेमलता जैन प्राचार्य विद्यालय, डाॅ. भैरूदास वैष्णव, श्रीमती कृष्णा पालीवाल व्याख्याता महाविद्यालय, श्रीमती अभिलाषा, धनलक्ष्मी व्यास, रचना कोठारी, सुषमा वैष्णव, सत्यप्रकाश चैधरी, जेजेवन्ती वर्मा आदि सभी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुमन सुथार ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!