उदयपुर के संदीप राठौड़ एवं डॉ. डॉली मोगरा को लाइफ टाइम मरू रत्न सम्मान
जोधपुर। मरु पर्यावरण संरक्षण संस्थान (डेको), जोधपुर द्वारा प्रतिवर्ष पर्यावरण संरक्षण, समाज सेवा एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को प्रदान किए जाने वाले वर्ष 2025 के राजस्थान के प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय मरू रत्न पुरस्कारों’ की घोषणा कर दी गई है।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. एस.एल. हर्ष ने बताया कि चयन समिति की अनुशंसा पर इस वर्ष उदयपुर के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एवं पर्यावरण प्रेमी संदीप राठौड़ तथा डॉ.डॉली मोगरा, प्रभारी विभागाध्यक्ष, फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर को ‘लाइफ टाइम मरू रत्न पुरस्कार’ तथा 12 अन्य विभूतियों को मरू रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार वितरण समारोह श्री पुष्टिकर पुरोहित सूरजराम रूपादेवी स्मृति महिला महाविद्यालय, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में 3 जनवरी 2026 को दोपहर 1 बजे से पुष्टिकर महिला महाविद्यालय, जोधपुर के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
12 विभूतियों को मिलेगा मरू रत्न : महाविद्यालय के सचिव ओम प्रकाश लोहरा ने बताया कि इसी समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने वाली अन्य विभूतियों को भी मरू रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके अंतर्गत इंदर राज जाट, संस्थापक एवं निदेशक, जीडब्ल्यूएफ, चोमू (जयपुर), सीमा सैनी, निदेशक, जीडब्ल्यूएफ, केकड़ी (अजमेर), गुनिशिन कौर बोहरा, गुरुग्राम (हरियाणा), डॉ. महेश चन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार उदय पुरोहित, अधिवक्ता व मृत्युंजय संस्थान के सचिव प्रमेन्द्र बोहरा, सूर्याश सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास संस्थान के चेतन प्रकाश सेन, कृषि विशेषज्ञ राजेन्द्र प्रसाद व्यास, दी रॉयल सोसाइटी के अधिवक्ता कपिल बोहरा, कैलाश की करुणा संस्थान के राजू व्यास, प्रोफेसर एस के पुरोहित तथा डॉ. अजय पाल सिंह को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
यह समारोह समाज, पर्यावरण, शिक्षा, पत्रकारिता एवं कृषि जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित करने का सशक्त मंच होगा। समारोह में कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व और विषय विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।
