पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा

संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू
डूंगरपुर, 27 जुलाई/पंचायती राज संस्थाओं के 31 मई 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव कराए जाने हेतु कार्यक्रम की घोषणा की गई है। डूंगरपुर जिले में बिछीवाडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोखला सरपंच पद एवं पंचायत समिति सागवाडा की ग्राम पंचायत पाडवा के वार्ड संख्या 10 एवं उप सरपंच से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव होंगे।
सरपंच, उपसरपंच एवं पंच के लिए 4 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी। 13 अगस्त (रविवार) प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत, 14 अगस्त प्रातः 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 14 अगस्त अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी तथा इसके पश्चात उसी दिन चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 20 अगस्त प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा व मतदान के तुरन्त पश्चात पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी। इसी प्रकार उप सरपंच के लिए 21 अगस्त (सोमवार) को प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक के लिए नोटिस जारी करना, पूर्वान्ह 10 बजे बैठक प्रारम्भ, पूर्वान्ह 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र, प्रस्तावों के प्रस्तुतिकरण का समय, पूर्वान्ह 11.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, पूर्वान्ह 11.30 बजे से अपरान्ह् 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन, अपरान्ह् 12 बजे से 1 बजे के मध्य मतदान यदि आवश्यक हुआ तो एवं मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर के द्वारा उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए है, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!