महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़गांव में वार्षिकोत्सव मनाया

उदयपुर, 27 जनवरी। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) बड़गांव में वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण, भामाशाह सम्मान एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रम एवं कल्याण राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली एवं रवीन्द्र हेरियस के वाइस प्रेसिडेंट राधे चौकसी थे। विशिष्ट अतिथि बड़गांव सरपंच संजय शर्मा, पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास, उपसरपंच श्रीमती मीनाक्षी सुथार रहे।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्रीमाली ने विद्यालय के भामाशाह राधे चौकसी  एवं किशन सिंह परमार को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय की प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए विद्यालय विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
पूर्व प्रधानाचार्य  श्रीमती वन्दना गलुण्डिया ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विद्यालय में यूआईटी एवं राउण्ड टेबल संस्थान द्वारा कुल 13 कमरों के निर्माण की जानकारी दी। रवीन्द्र हैरियस द्वारा विद्यालय में सोलर पैनल लगवाने पर उनका आभार जताया। राधे चौकसी ने विद्यालय में तीन कक्षा कक्षों लिए फर्नीचर व्यवस्था, विद्यार्थियों के टॉइलेट बनवाने एवं एक स्मार्ट बोर्ड देने की घोषणा की गयी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लता गहलोत ने किया। वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर वार्ड पंच श्रीमती निशा शर्मा, समाजसेवी मधुसूदन व्यास, श्रीमती विद्या शर्मा, जावेद अहमद विनय शर्मा, दिनेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य जन एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!