राजस्थान में स्वदेशी चेतना की अलख: युवा मोर्चा ने उदयपुर में आयोजित की स्वदेशी जागरण संगोष्ठी

उदयपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री शंकर जी गोरा के नेतृत्व में 12 जनवरी से 23 जनवरी तक प्रदेशभर में चल रहे रन फॉर स्वदेशी कार्यक्रम के अंतर्गत आज उदयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर युवा साथियों के मध्य स्वदेशी जागरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रमोद  सामर ने कहा कि स्वदेशी केवल एक विचार नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है। देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने के लिए युवाओं को स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।
 उनके साथ अनिल कोठारी एवं गोविंद दीक्षित ने भी युवाओं को स्वदेशी आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संयोजन हिमांशु बागड़ी द्वारा किया गया जबकि सहसंयोजक सुरेंद्र सिंह पंवार रहे।
मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने कहा कि इस अवसर पर ध्रुव श्रीमाली एवं गौरव शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगोष्ठी के माध्यम से युवाओं में स्वदेशी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने का संदेश
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!