हिरणमगरी अग्रवाल समाज द्वारा घर घर पहुंच रही अग्रसेनजी की तस्वीर, सम्मान समारोह होगा 4 को

उदयपुर। हिरणमगरी अग्रवाल समाज समिति द्वारा अपने सदस्यों के घर घर जाकर अग्रसेन जी की तस्वीर पहंुचाई जा रही है। इससे समाज में उत्साहवर्धन भी हो रहा हैै।
समाज के अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि समिति आगामी 4 जनवरी को नूतन वर्ष मिलन समारोह, मेघावी छात्र-छात्राओं व 75 बर्ष की अवधि के ऊपर वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह आयोजित करेगी। समाज के सचिव उमेश अग्रवाल ने बताया कि यह समारोह लश्करी पंचायत भवन सेक्टर 5 में सांय 5 बजे से होगा जिसके संयोजक शिवप्रकाश अग्रवाल व राजेश अग्रवाल को बनाया गया है, वहीं सांस्कृतिक मंत्री सुशीला नेवटिया व पुष्पलता तायल को आकर्षक गेम्स व हौजी आदि की जिम्मेदारी दी गई है। पारितोषिक समिति की जिम्मेदारी निभाने के लिए श्रीमती शशि पित्ती को शामिल किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!