राजसमंद : अवैध खनन पर प्रशासन गंभीर, होगी सख्त कार्रवाई

अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण पर कार्रवाई में कोई कोताही स्वीकार नहीं : जिला कलक्टर
अवैध खनन पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर तय होगी जवाबदेही : जिला कलक्टर
जिला कलक्टर श्री असावा ने ली खान एवं भूविज्ञान विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक
राजसमंद, 12 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री बालमुकुंद असावा ने शनिवार को अपने कक्ष में खान एवं भूविज्ञान विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए हैं कि जिले में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए, अगर संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई और शिकायतें मिली तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय होगी। उन्होंने जिले में प्रभावी रूप से अवैध खनन के विरुद्ध अभियान चलाने और इसे निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अधीक्षण खनिज अभियंता अनिल खमेसरा, खनिज अभियंता प्रथम जिनेश हुम्मड, खनिज अभियंता द्वितीय ललित बाछरा, खनिज अभियंता आमेट गोपाल बछ आदि उपस्थित रहे।

सभी माइंस और क्रेशर का भौतिक सत्यापन करें- बैठक मे उन्होंने स्वीकृत, वर्किंग, नॉन वर्किंग लीज, क्रेशर आदि की समीक्षा की। साथ ही जिले में क्षेत्रवार प्रमुख खनन गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि दस दिन के अंदर-अंदर जिले की सभी माइंस और क्रेशर का भौतिक सत्यापन कर वर्किंग और नॉन वर्किंग की स्थिति स्पष्ट करें। निरीक्षण के दौरान चेक करें कि लीज के आस-पास अन्य भूमि पर कहाँ-कहाँ अवैध खनन हुआ है, ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके अलावा जिला कलक्टर ने गत छह माह में अवैध खनन पर हुई कार्रवाई, बनाए गए चालान, प्राप्त राजस्व, बकाया राशि आदि का ब्यौरा प्राप्त कर विस्तार से समीक्षा की।

अवैध बजरी खनन पर भी सख्ती से निगरानी करते हुए कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। ऐसे ही प्रधान और अप्रधान खनिजों के पट्टों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की नियमित मॉनिटरिंग एवं समीक्षा की जाएगी। खान विभाग के अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहें। साथ ही उन्होंने 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली राजस्व अधिकारियों की बैठक में भी अवैध खनन से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा करने के निर्देश दिए।

अवैध बजरी पर करें सख्ती से कार्रवाई- जिला कलक्टर ने कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करें कि बजरी की कोई लीज स्वीकृत नहीं होने तक कहीं भी अवैध खनन नहीं हो। बजरी खनन और निर्गमन को लेकर अधिकारी टीमें बनाकर औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि बजरी पर अब तक हुई कार्रवाई संतोषजनक नहीं है तथा कई शिकायतें प्राप्त हुई है, इससे यह प्रतीत होता है कि गत समय में अवैध बजरी पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, आगे भी ऐसा जारी रहा तो निश्चित तौर पर जवाबदेही तय की जाएगी। विधि अनुसार लीज स्वीकृत होने तक कहीं अवैध खनन नहीं होना चाहिए। जिला कलक्टर ने कहा कि खान विभाग के अधिकारी अन्य विभागों से भी समन्वय करें और उनके पास उपलब्ध डाटा एवं इनपुट के आधार पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

क्रॉस इन्स्पेक्शन और जॉइंट ऑपरेशन भी करें-जिला कलक्टर ने कहा कि खान एवं भूविज्ञान विभाग के अधिकारी अगले सात दिन में अवैध खनन के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, वर्किंग और नॉन वर्किंग माइंस का सर्वे करें। साथ ही हर सप्ताह आगामी कार्रवाई का प्लान बना कर प्रस्तुत करें। साथ ही क्रॉस इन्स्पेक्शन, जॉइंट ऑपरेशन भी करें। अवैध खनन करने वालों पर हर हाल में लगाम लगनी चाहिए और कहीं से अवैध खनन की शिकायत सामने नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सतत रूप से निगरानी करें और हर सूचना को गंभीरता से लें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!